Top Stories - Google News

Sunday, 23 July 2017

काम के लिए खाड़ी देश जाने से कतराने लगे भारतीय, ये हो सकती है बड़ी वजह

नई दिल्‍ली। पिछले कुछ सालों में काम के लिए खाड़ी देशों की ओर रुख करने वाले भारतीयों की संख्‍या में कमी आई है। संभवत: यह गल्फ कॉपरेशन काउंसिल (जीसीसी) में शामिल देशों की अर्थव्यवस्थाओं में आई मंदी की वजह से हुआ है, जहां खास तौर से 2014 से 2016 के बीच तेल की कीमतों में काफी गिरावट आई है।
टाइम्‍स ऑफ इंडिया के अनुसार, खाड़ी देश जाने वाले भारतीय कर्मचारियों की संख्या 2014 में 775,845 थी, जो कि 2016 में घट कर 507,296 हो गई।
आतंकवाद भी एक वजह
वहीं बात करें आतंकवाद संबंधी समस्‍या की तो आतंकी संगठन आइएस ने बड़े पैमाने पर इराक-सीरिया में तबाही मचाई है, मगर इसके कारण पैदा हुई अस्थिरता के बाद पूरे क्षेत्र को लेकर ही लोगों की राय बदल गई है।

सऊदी अरब सबसे ज्‍यादा प्रभावित
सऊदी अरब जाने वाले भारतीयों की संख्या में सबसे ज्यादा गिरावट आई है। 2014 में जहां 329,882 भारतीय सऊदी गए, वहीं साल 2016 में सिर्फ 165,356 भारतीय ही सऊदी पहुंचे। यानी लगभग 50 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। इसकी एक बड़ी वजह सऊदी में तेल की कीमतों में गिरावट के बाद आई आर्थिक मंदी है। मगर पिछले कुछ सालों में सऊदी अरब भी उस नीति पर काम कर रहा है, जिसके तहत विदेशियों से ज्यादा अपने नागरिकों को नौकरी दी जा रही है।

Source:-Jagran
View more about our services:-Cloud Monitoring

No comments:

Post a Comment