Top Stories - Google News

Thursday, 19 April 2018

क्यूबा में नए युग की शुरुआत, डियाज कैनल बने देश के नए राष्ट्रपति

क्यूबा में मिग्वेल डियाज- कैनल को गुरुवार औपचारिक रूप से क्यूबा क राष्ट्रपति चुन लिया गया. इसके साथ ही इस कम्युनिस्ट शासित राष्ट्र में एक नए युग की शुरुआत हो गई.

बता दें कि मिग्वेल डियाज- कैनल राउल कास्त्रो का स्थान ले रहे हैं. पिछले छह दशकों से क्यूबा की सत्ता कास्त्रो बंधुओं के हाथों में थी.

कौन हैं डियाज- कैनल?

डियाज- कैनल कम्युनिस्ट पार्टी के बड़े नेता हैं. ये 2013 से उप राष्ट्रपति थे. क्यूबा की 1959 की क्रांति के बाद पैदा हुए वह देश के पहले राष्ट्रपति होंगे. डियाज- कैनल को उनके 58 वें जन्मदिन से एक दिन पहले नेशनल असेंबली ने राष्ट्रपति चुना.  डियाज- कैनल  ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.

बता दें कि मतदान का नतीजा घोषित होने के बाद सदन में मौजूद सदस्यों ने तालियां बजाकर नए राष्ट्रपति का अभिवादन किया. डियाज- कैनल इस चुनाव में एकमात्र उम्मीदवार थे.


Source:-Aajtak

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Our Other Services:

No comments:

Post a Comment