Top Stories - Google News

Showing posts with label Yogi Adityanath. Show all posts
Showing posts with label Yogi Adityanath. Show all posts

Monday, 9 April 2018

उन्नाव गैंगरेप: बीजेपी MLA का भाई गिरफ्तार, अब जोड़ा जाएगा FIR में नाम

उन्नाव गैंगरेप केस में उत्तर प्रदेश पुलिस ने मंगलवार को बीजेपी विधायक के भाई अतुल सिंह सेंगर को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में लखनऊ क्राइम ब्रांच ने BJP विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सिंह के अलावा समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उन्नाव पुलिस अब अतुल सिंह का नाम FIR में शामिल करेगी. अतुल सिंह के साथ उसके साथियों का नाम भी शामिल किया जाएगा.

बता दें कि बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का आरोप और फर्जी मुकदमे में जेल भेजे गए पीड़िता के पिता की हिरासत में मौत के बाद योगी सरकार बुरी तरह घिरी हुई थी. जिसके बाद ये एक्शन लिया गया है.

पीड़िता ने किए थे कई खुलासे

आपको बता दें कि सोमवार को आजतक से बात करते हुए पीड़ित युवती ने काफी खुलासे किए थे. पीड़ित युवती ने आरोप लगाया था कि विधायक और उनके भाई अतुल सिंह ने उसके साथ दुष्कर्म किया और अब उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. विधायक के गुर्गे आए दिन उसके और परिवार के लोगों के साथ मारपीट किया करते हैं.

जेल में पिता की हुई थी मौत

गौरतलब है कि सोमवार को युवती के पिता की जेल में मौत हो गई थी, जिसके बाद मामला काफी बढ़ गया था. युवती के बयान के मुताबिक, अदालत में चल रहा एक मुकदमा वापस लेने से इनकार करने पर पांच दिन पहले विधायक के भाई और उनके गुर्गों ने उसके पिता को पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा था और घसीटते हुए ले गए थे.

Source:-Aajtak

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Our Other Services:

Friday, 28 April 2017

Barabanki MP Priyanka Singh Rawat undermines ASP, says 'will skin you alive'

Lucknow: Priyanka Singh Rawat, the BJP MP from Barabanki, has pursued a discussion by debilitating a senior police authority of cleaning him alive over his claimed bad conduct.

At the point when tested by the correspondents, she rehashed the words and said that she had no second thoughts for it.

The cop, she stated, had acted mischievously and indicated poor demeanor.

"We have Prime Minister Narendra Modi's legislature at the inside and Yogi Adityanath's administration in Uttar Pradesh. Just the individuals who perform will remain in this area. On the off chance that their direct doesn't enhance, then we will make strict move and their record will be checked," the legislator cautioned.

This is the second episode this week including a BJP administrator.

State BJP boss Keshav Prasad Maurya, reports guaranteed, had observed the episode and forewarned Rawat to act capably.  

View more about our services:-Bulk SMS Service Provider